Tuesday, 5 April 2011

रेत के सपने

पत्ता-पत्ता सुखी डाली,
सुनी हो गयी,
जारी जवानी,
ऐसे मौसम में,
आ टकराते,
रेत के सपने,
आँखों में आकर-
पानी से बहते....


पूरी हो जाए,
हसरत सारी,
फिर भी दबी है,
आँखों में  काली,
ऐसे मौसम में,
आ टकराते,
रेत के सपने,
आँखों में आकर-
पानी से बहते.... मनोज

No comments:

Post a Comment