Monday 27 February 2012

तू नहीं था..

महरूम नहीं मेरी जिन्दगी,
तेरे बिन मौला..
टूकड़ा टूकड़ा बिक भी जाऊँ
फरियाद नहीं करूँगा मौला,
जब दर्द में डूबी थी-
कायनात मेरी..
तू नहीं था..   
    नहीं था,
हौशला खुद आके तोड़ा तूने
तेरे दर पे पत्थर ही पड़ा,
जब दर्द में डूबी थी-
कायनात  मेरी..
तू नहीं था..   
    नहीं था,

-मनोज

Sunday 26 February 2012

घर लौट के देख जा.

तेरी नादानी से इतनी है इल्तीज़ा
इक बार घर लौट कर देख जा..
क्या खोया तूने, इस दरमियां
क्या पाने की चाहत में..
कुछ खाश नहीं तेरे घर में
बस !
इक बार घर लौट के देख जा...

-मनोज

Monday 20 February 2012

किनारो से दूर चला.

फिर बहता हुआ.
किनारों से दूर चला,
बिन पतवार के.
खुले आसमा में यूँ चला,
सख्त जमी !
नमकीन पानी में..
तलाश करने चला,
फिर बहता हुआ.
किनारों से दूर चला....
जो भी मिला-
इन राहों में !
मिलते-मिलाते आगे बड़ा,
किनारो से दूर चला....

-मनोज-

 

Friday 3 February 2012

ढलती उम्र की ख़ामोशी

ढलती उम्र की ख़ामोशी,
बदहवास, फिज़ाओं में घुल जाती,
जब, मेरे दादा जी की आँखों में-
बरबस ही दादी बह जाती,

पापा कहते हैं,
ये गुज़रे ज़माने की बात है,
जब दादी की आवाज़-
उनके चेहरे की रौनक हुआ करती थी,
जब बुढ़ापे की लाठी की तरह-
दादी हर वक़्त साथ रहा करती थी,
पर आज !
उनके उम्र से कोशो दूर,
दादी छुट गयी,
मिट्टी सी याद थी-
मिट्टी में मिल गयी,

बस कुछ यादें बाकी हैं,
जिनके सहारे कभी कभार,
हम भी उन्हें याद कर लेते हैं,

---मनोज



Wednesday 1 February 2012

ऐसा कौन सा सन्देश दे ?

रात के दस बजे,
तुम्हारा सन्देश,
कि उनका जाना तय हुआ..
छोटी सी तुम्हारी बात,
और मायूसी में डूबे मेरे हालात,

इक रोज पहले ही मिला था,
किसी अजनबी की तरह उनसे,
न मैं जानता था उन्हें,
और न वो पहचानते थे मुझे,
बस दूर का रिश्ता था,
मन का, मनुष्य का,
दूर इसलिए की-
ऐसे रिश्ते पुकारे नहीं जाते,
न ही टूटे हुए माने जाते,
खेर !
उनकी ज़िन्दगी का तो अंत हुआ,
उलझनों का,
इच्छाओं का,
और बाकी इस शरीर का,
पर, मेरी एक अलग ही उलझन थी,
कि जिन्दा आदमी-
मरने वाले के लिए क्या कहें ?
ऐसा कौन सा सन्देश दे,
जिसे सुनकर मेरा दर्द उनतक पहुंचे..
--मनोज